नवविवाहिता आत्महत्या मामला: पति, सास-ससुर और देवर गिरफ्तार, वीडियो बनाकर मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर के चंगोराभाठा में 25 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले मृतका ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति आशीष गोस्वामी सहित सास-ससुर और देवर के खिलाफ केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, डीडी नगर थाना क्षेत्र के चांगोराभाठा इलाके में मंगलवार शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने पहले कमरे में महिला को थप्पड़ मारा, जिसके बाद दोनों नीचे वाले कमरे में चले गए। नीचे भी झगड़ा जारी रहा। इसी दौरान आशीष ने अपने माता-पिता के सामने उसे फिर से थप्पड़ मारा। इससे गुस्सा होकर मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में चली गई।
उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा था। फिर उसने अपनी कलाई काटी और साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। जब कुछ देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर मंजूषा का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत और मोबाइल फोन से मिले वीडियो के आधार पर पति आशीष गोस्वामी सहित सास-ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर ससुराल वालों पर लगाया आरोप










