हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा : तैयारियां अंतिम चरण पर, ध्वज-तोरण से सजा शहर-देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा राजिम :- सर्व हिन्दू समाज राजिम द्वारा हिन्दू नववर्ष, रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर धर्म नगरी राजिम को सजाया गया है। इस पल को ऐतिहासिक बनाने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल सहित सर्व हिन्दू समाज के लोग तन, मन, धन से जुट गए है। पूरे राजिम और नवापारा शहर को ध्वज, तोरण, पताकों से सजाया गया है।
राजिम में 7 को निकलेगी शोभायात्रा
देर रात ध्वज लगा रहे युवाओं ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल राजिम द्वारा 06 अप्रेल को हनुमान जी के जन्मोत्सव पर राम मंदिर में हनुमान जी का अभिषेक पूजा चालीसा पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 07 अप्रेल को शाम 04 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए समय कम होने के कारण तैयारी जोरो पर चल रही है। इस शोभायात्रा में नगर सहित आसपास गांव से भी श्रीराम हनुमान भक्त पहुंचेंगे। इस बार शोभायात्रा में दुर्गावाहिनी की बहनें भगवा रंग में नज़र आएंगी। मातृशक्ति की माताएं भी भगवा साड़ी में आएंगी। बस्तर की संस्कृति भी इस शोभायात्रा में देखने को मिलेगी। साथ ही अन्य कई कार्यक्रम इस शोभायात्रा में देखने को मिलेगा। पूरा नगर भगवा मय रहे इसलिए कार्यकर्ता दिन रात काम कर रहे हैं।
नवापारा में 6 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा
इधर नवापारा शहर में भी हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए है। नवापारा मे 06 अप्रैल गुरूवार को सुबह 11 बजे से हनुमान जी का अभिषेक पूजा चालीसा पाठ प्रसादी वितरण के बाद सायं 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नरसिंगनाथ अखाड़ा से निकलकर काली माता मंदिर ,कृषि उपज मंडी, पंजवानी चौक, गंज रोड होते हुए इंदिरा मार्केट, सदर रोड, सुभाष चौक होते हुए वापिस नरसिंगनाथ अखाड़ा में समापन होगी। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगी। शोभायात्रा की तैयारी में मुकुंद मेश्राम, नागेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र सोनी, रेशम सिंग हुंदल, धीरज साहू, सुमीत सोनी, राजू रजक, मुकेश निषाद सहित बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
शोभायात्रा मे श्री राम मंदिर अयोध्या का स्वरूप लकड़ी से बनाया हुआ भक्तों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा ।