फिंगेश्वर के सूखा नदी में मिली युवक की लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर इलाके में सुखा नदी में एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई मिली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकाला। लाश पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कुछ लोगों ने फिंगेश्वर के पास सुखा नदी में एक युवक की लाश तैरती हुई देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। शुरुआती जांच से पता चला है कि लाश तीन दिन पुरानी है। पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कई एंगल से जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के लिए अलग-अलग थानों में गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट चेक की जा रही हैं। मृतक की फोटो भी सर्कुलेट की गई है। मृतक कहां से आया था और किसके साथ था, यह पता लगाने के लिए आस-पास के इलाके के CCTV फुटेज की जांच की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर ब्रेकिंग: नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत, त्योहार में पसरा मातम










