सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक CRPF जवान (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जसवीर सिंह (46) उत्तर प्रदेश के कानपुर के भवानीपुर का रहने वाला था और CRPF में जवान था। वह गीदम में CRPF की 231वीं बटालियन के हेडक्वार्टर में तैनात था। सोमवार सुबह जवान का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही CRPF के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनाना कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
आर्मी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बता










