नवापारा में सिटी जीनियस कॉन्टेस्ट का आयोजन, बच्चों ने दिखाया ज्ञान का हुनर
विजेताओं को सर्टिफिकेट, शील्ड व कैश प्राइज देकर किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में गंज रोड स्थित सिंधी गुरद्वारा में रविवार को विद्यार्थियों के लिए गणित व अंग्रेजी विषय के लिए सिटी जीनियस कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
आयोजन से जुड़ी आंचल सचदेव, प्रियंका जैन एवं वर्षा अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में अंचल के दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शिवांश इंटरनेशनल, टीबीएस स्कूल, मल्टीमूव स्कूल राजिम, एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल, केपीएस सहित बीस से अधिक स्कूल के 110 से अधिक बच्चो ने रुचि दिखाई और अपनी मैथ्स इंग्लिश की कुशलता की परीक्षा दी।

बारहवी के बाद किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के लिए सालों की मेहनत लगती है, बच्चो के मस्तिष्क को परीक्षा के प्रारूप के अनुसार ढालना पड़ता है । कम समय में अधिक से अधिक सही उत्तर दे कर सफलतापूर्वक परीक्षा देने का अभ्यास करना पड़ता है। आने वाला समय स्किल बेस्ड एजुकेशन का है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में यहां के बच्चो को भी उन्नति के भरपूर अवसर प्राप्त हो, इसी लक्ष्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बच्चो सहित अभिभावकों और आयोजकों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। प्रतियोगिता पश्चात विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, शील्ड व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया. वही अन्य बच्चों को भागीदारी के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वर्षा अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति, आयोजन से जुड़े स्कूल के शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t











