छग प्रदेश भाट समाज की बैठक सम्पन्न : विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायुपर :- छग प्रदेश भाट समाज की सभी शाखाओं की बैठक व होली मिलन समारोह रायुपर में सम्पन्न हुआ। होली मिलन के बाद हुए बैठक में समाज पदाधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज के प्रदेश अध्यक्ष खूबलाल भट्ट, कोषाध्यक्ष लोकेश राव, कमलेश राव, सगठन मंत्री श्रवण भाट, बालोद जिला अध्यक्ष वेंकातेस राव, राष्ट्रीय सचिव सर्व राव भाट समाज छविराम राव सहित प्रदेभरभर के भाट समाज के पदाधिकारी व सदस्य सहित सामाजिक बंधु शामिल हुए।बैठक में संगठन के नाम में संशोधन कर अब छग प्रदेश भाट राव समाज किए जाने का भी निर्णय लिया गया। सामाजिक नियमावली में भी आंशिक संशोधन किया गया। बैठक में नवापारा नगर के युवा गजेंद्र कुमार भाट भी शामिल हुए। उन्होंने सगठन को मजबूत बनाने के लिए महिला और युवा संगठन निर्माण करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button