फेसबुक के जरिए चल रहा था नकली नोट रैकेट, 1.70 लाख के नकली नोट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नकली नोटों के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह फेसबुक के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में नकली नोट सप्लाई कर रहा था। उक्त कार्रवाई सक्ती पुलिस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।
फेसबुक के जरिए चल रहा था रैकेट
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई तेलंगाना के कामारेड्डी थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी सिद्धा गौड़ से मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर की गई। सिद्धा गौड़ को तेलंगाना पुलिस ने नकली नोट चलाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद मिलकर कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और जे.के. बॉन्ड पेपर की मदद से नकली नोट तैयार करते थे। इसके बाद गिरोह फेसबुक के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में नकली नोट सप्लाई कर रहा था।
तेलंगाना पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि नकली नोटों की खेप छत्तीसगढ़ के डभरा क्षेत्र के नंदलाल जांगड़े और छतराम आदित्य तक भी पहुंची थी। जानकारी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर संयुक्त टीम गठित कर दोनों को हिरासत में लिया गया।
2 लाख नकली नोट खपाने की थी तैयारी
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रुपये में दो लाख रुपये के नकली नोट खरीदे थे, जिन्हें अपने रिश्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे को खपाने के लिए दिया गया था। मनहरण उर्फ सोहन को रायगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने दो लाख में से 30 हजार रुपये नकली नोट चलाने और शेष 1.70 लाख रुपये घर में छिपाने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने नोट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी कार्रवाई के बाद सक्ति पुलिस ने आगे की कार्रवाई हेतु तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में नकली नोटों की छपाई, मशीन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए के नकली नोट बरामद











