राजिम ब्रेकिंग: पैदल चल रहे युवक को बाइक ने कुचला, मौके पर मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया है। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर-छुरा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बोरिद में सोमवार देर शाम एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ग्राम बोरिद निवासी लेखराम सिन्हा (21 वर्ष) बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह सोमवार देर शाम घर के सामने मेन रोड पर टहल रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची। युवक को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया।
घर का बुझ गया इकलौता चिराग

घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो में से एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक लेखराम सिन्हा घर का इकलौता बेटा था, उनकी मौत से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल











