जिला स्तरीय राज्योत्सव में जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल हुए शामिल, योजनाओं की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गरियाबंद के गांधी मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रिखीराम यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडियाप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर बी.एस. उइके ने जिले की उपलब्धियों के प्रतिवेदन का पठन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मंत्री दयालदास बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना जनता के लंबे संघर्ष और संकल्प का परिणाम है। आज 25 वर्ष की इस यात्रा में प्रदेश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में देश व राज्य तेजी से आत्मनिर्भरता और समृद्धि की ओर अग्रसर है।
उन्होंने जिलेवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार जनकल्याण की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे

इस अवसर पर मंत्री दयालदास बघेल सहित उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की जानकारी ली और आम नागरिकों से योजनाओं के लाभ के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुँचे, इसके लिए प्रशासन सतत प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सामग्री, उपकरण एवं चेक का वितरण भी किया।
जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में राजिम विधायक रोहित साहू ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और राज्य के गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा को जनसहभागिता एवं विकास की मिसाल बताया। छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हमारे सपनों का साकार रूप है, जिसने गाँव-गरीब, किसान, महिला एवं युवा वर्ग के उत्थान के लिए नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद गरियाबंद जिले ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
समारोह में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक राम ध्रुव ने अपने उद्बोधन में जिलेवासियों को राज्योत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि राज्य के गठन के बाद छत्तीसगढ़ ने विकास की अनेक ऊँचाइयों को छुआ है और आज यह राज्य अपनी संस्कृति, संसाधनों और लोक परंपराओं के संरक्षण के लिए देशभर में जाना जाता है। साथ ही गरियाबंद जिला खनिज संपदा, प्राकृतिक सौंदर्य और जल संपदा से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब भी छत्तीसगढ़ में विकास की गाथा लिखा जाए तो सिकासार जलाशय और पैरी नदी भी उल्लेख होगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीण विकास की गति और तेज हुई है। जिला स्तरीय राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें नागरिकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और लोकगीत, नृत्य और पारंपरिक परिधानों में शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, वरिष्ठ नागरिक अनिल चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, कलेक्टर बीएस उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के, जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनधि, मीडिया प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित दर्शकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन











