गरियाबंद ब्रेकिंग: उदंती एरिया कमेटी के 07 नक्सलियों ने 06 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल, 37 लाख का था इनाम
4 महिलाओं सहित 07 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण कहा - खुशहाल जीवन बिताने के लिए आत्मसर्मपण के मार्ग को अपनाये है।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक बार फिर नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति तथा गरियाबंद पुलिस के समर्पण अपील से प्रभावित होकर प्रतिबंधित संगठन उदंती एरिया कमेटी के 07 नक्सलियों ने 06 हथियारों के साथ हिंसा एवं विनाश के मार्ग को छोड़ कर आत्मसमर्पण किया है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद जिले में सक्रिय समस्त माओवादी एरिया कमेटियों को सम्पूर्ण रूप से समर्पण कराने हेतु शासन के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के माध्यम से निरंतर अपील किया जा रहा था। लगातार गरियाबंद पुलिस की ई-30 टीम, कोबरा एवं सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर चल रहे प्रयास से प्रभावित होकर आज प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के उदंती एरिया कमेटी के समस्त सक्रिय 07 हार्डकोर कुल 37 लाख ईनामी माओवादियों द्वारा हिंसा एवं विनाश के मार्ग को त्याग कर आत्मसमर्पण किया। दिनांक 18/10/2025 को उदंती एरिया कमेटी- सचिव द्वारा भी इस संबंध में प्रेस रिलिज जारी किया गया था।
इन्होंने किया आत्मसमर्पण

डिवीजनल कमेटी सदस्य- सुनील उर्फ जगतार सिंह, 08 लाख ईनामी, इंसास हथियार के साथ
उदंती एरिया कमेटी सचिव- अरीना टेकाम उर्फ सुगरो, 08 लाख ईनामी, इंसास हथियार के साथ
उदंती एरिया कमेटी डिप्टी कमाण्डर- विद्या उर्फ जमली, 05 लाख ईनामी, इंसास हथियार के साथ
एरिया कमेटी सदस्य- लुदरो उर्फ अनिल, 05 लाख ईनामी, एसएलआर हथियार के साथ
एरिया कमेटी सदस्य- नंदनी, 05 लाख ईनामी, सिंगल शॉट हथियार के साथ
एरिया कमेटी सदस्य- कांति, 05 लाख ईनामी, इंसास हथियार के साथ
पार्टी सदस्य- मल्लेश, 01 लाख ईनामी, इंसास हथियार के साथ
इन बड़ी वारदातों में थे शामिल

मई-2018 को ग्राम आमामोरा में जनवर्शन शिविर का आयोजन होने के पूर्व पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट किये जिससे 02 पुलिस कर्मी शहीव होने की घटना
अगस्त-2021 को ग्राम वेवझरअमली में भैंसागार्डन को तोडफोड कर आईईडी ब्लास्ट करने।
विसम्बर 2021 में ग्राम पीपलखूंटा के एनीकेट निर्माण कार्य में लगे गाडियों को आग लगाने।
बिनांक 02 जनवरी-2022 को बेवडोंगर के पहाडी में सीसी-वेवजी के उपस्थिति में गरियाबंद पुलिस पार्टी पर फायरिंग किये जिसमें एक पुलिस कर्मी को गोली लगने।
सितम्बर-2022 को तेन्दूछापर के जंगल में मुठभेड, जनवरी-2023 को राजाडेरा के पास पूल निर्माण में लगे वाहन को आगजनी करने।
विनांक 02.05.2023 को ग्राम करलाझर के पास पहाडी में पुलिस के साथ मुठभेड जिसमें इनके साथी नंवलाल के मरने।
दिनांक 31.07.2023 को सीसी-गणेश, चलपति के उपस्थिति में ग्राम बेसराझर के पहाडी में मुठभेड।
दिनांक 07.08.2023 को पीपलखूंटा के उपर पहाडी में सीसी-गेणश, चलपति की उपस्थिति में मुठभेड।
विनांक 08.02.2024 घुमरापवर के पहाड में सीसी-मनोज, गणेश उपस्थिति में मुठभेड।
बिनांक 09.05.2024 को ग्राम गरीबा के पास मुठभेड में इनके साथी जग्गू उर्फ आकाश के मरने।
विनांक 03.01.2025 को ग्राम काण्डसर मुठभेड में इनके साथी रोशन तथा विनांक 03.05.2025 को ग्राम मोतीपानी के मुठभेड में डीव्हीसी-योगेश के मारे जाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा।
गरियाबंद पुलिस का प्रचार

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि शासन की आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति के समक्ष समर्पण करने पर पद अनुरूप ईनाम राशि की सुविधा, हथियार के साथ समर्पण करने पर ईनाम राशि की सुविधा, बिमार होने पर स्वास्थ्य सुविधा, आवास की सुविधा, रोजगार की सुविधा को देखते हुये हमारे कई माओवादी साथी (टिकेश, प्रमीला, लक्ष्मी, मैना, क्रांति, राजीव, ललिता, दिलीप, दीपक, मंजुला, सुनीता, कैलाश, रनिता, सुजीता, राजेन्द्र, दीपक, जानसी) आत्मसमर्पण कर शासन कें इन्ही योजनाओं का लाभ उठा रहे है, जिसके बारे में हम लोगो को समाचार पत्रो व स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिलता था।
गरियाबंद पुलिस द्वारा जंगल-गांवों में प्रचारित समर्पण नीति के पोस्टर-पाम्पलेट मिलते थे, जिससे हम लोगों के मन विचार आया कि हम लोग क्यों जंगल में पशुओं की तरह दर-दर भटक रहे है और इन बडे माओवादी कैडरो की गुलामी कर रहे है। माओवादियों की खोखली हो चुकी विचारधारा, जंगल की परेशानियां, शासन की पुनर्वास नीति तथा आत्मसमर्पित साथियों के खुशहाल जीवन से प्रभावित होकर हम लोग भी अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिताने के लिए आत्मसर्मपण के मार्ग को अपनाये है।
गरियाबंद पुलिस की अपील
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने जिले में सक्रिय समस्त माओवादियों से अपील करते हुए कहा है कि आप आत्मसमर्पण हेतु गरियाबंद के किसी भी थाना/चौकी/कैम्प में आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में वापस आ सकते है। आत्मसमर्पण के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैः- नक्सल सेल गरियाबंद-94792-27805
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बस्तर में रचा गया इतिहास : AK47, SLR, इन्सास जैसे 153 हथियारों के साथ 210 नक्सलियों का आत्मसमर्पण











