हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार, कई मामलों में है अपराध दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर का हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र तोमर के ऊपर कई मामलों में अपराध दर्ज है। प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट का अपराध दर्ज होने के बाद से वह कई महीनों से फरार चल रहा था। जिसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती पुलिस वीरेंद्र तोमर को रायपुर लेकर आई है। पुलिस वीरेंद्र तोमर से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं वीरेंद्र का भाई रोहित तोमर अब भी फरार है। रोहित की तलाश में टीम जुटी हुई है। रायपुर पुलिस के अधिकारी इस मामले में जल्द ही खुलासा करेंगे।
वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर रायपुर का आदतन अपराधी है। आरोप के अनुसार अपने छोटे भाई रोहित तोमर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सूदखोरी का काम करता है। आरोपी कर्जदारों से मूलधन से ज्यादा ब्याज वसूलते और पैसे नहीं देने पर मारपीट करते थे। पुलिस ने इसे आदतन अपराधियों की लिस्ट में डाला है। वीरेंद्र के खिलाफ 6 से ज्यादा अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। इनमें मारपीट, उगाही, चाकूबाजी, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट के केस शामिल है।

वहीं कुछ महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर ने वीरेंद्र के भाई रोहित के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से रोहित तोमर फरार हो गया था। रोहित के फरार होने के बाद उसका भाई वीरेंद्र तोमर भी गायब हो गया था। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर के घर की तलाशी ली तो उसके घर में अवैध हथियार पुलिस को मिला था। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भावना तोमर पुलिस हिरासत में: पति तोमर को लेकर हो रही पूछताछ, जानिए पूरा मामला











