ट्रेलर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, पेट्रोल भरवाकर काम पर जा रहा था मृतक, बाइक के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्लांट में काम करने वाले मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पेट्रोल भरवाकर काम पर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
काम पर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान महेंद्र यादव (42 वर्ष) निवासी ग्राम कुदमुरा नांदोटोली, जिला जशपुर के रूप में हुई है। वह पिछले दो सालों से परिवार के साथ गेरवानी में रह रहा था और सालासर स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में मजदूरी करता था। महेंद्र अपनी पत्नी के साथ अपने गांव गया था। शाम को वह बाइक से गेरवानी लौट रहा था, ताकि अगले दिन फिर से काम पर जा सके।
मौके पर ही मौत, बाइक भी चकनाचूर
बताया जा रहा है कि महेंद्र ने रास्ते में पदमा पेट्रोल पंप, अमलीडीह में बाइक में पेट्रोल भरवाया और आगे बढ़ा ही था कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में महेंद्र यादव को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद उसकी बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
परिजनों को सूचना, पुलिस ने केस दर्ज किया
घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ट्रेलर और चालक की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर आबकारी विभाग की कार्रवाई : अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार











