छात्रा को भगाने की कोशिश नाकाम, रिश्तेदार बनकर स्कूल पहुंचा युवक ऐसे पकड़ाया, सोशल मीडिया में हुई थी दोस्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के ज़रिए नाबालिग छात्रा से जान-पहचान बढ़ाने वाले युवक ने स्कूल पहुंचकर खुद को रिश्तेदार बताकर छात्रा को ले जाने की कोशिश की। स्कूल प्रबंधन की सतर्कता और पिता की तत्परता से आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया। मामला रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

4 दिनों से कर रहा था चैटिंग, मिलने का दबाव बना रहा था

जानकारी के मुताबिक, चक्रधरनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी के स्कूल से फोन आया कि एक युवक छात्रा को ले जाने पहुंचा है और खुद को रिश्तेदार बता रहा है। पिता तुरंत स्कूल पहुंचे। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि आरोपी पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहा था और मिलने का दबाव बना रहा था। शनिवार को आरोपी कार लेकर स्कूल पहुंचा और छुट्टी दिलाकर उसे साथ ले जाने की कोशिश की।

आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया। उसकी पहचान आशीष भगत (25), निवासी केलो विहार के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

सोशल मीडिया पर निगरानी की अपील

घटना के बाद पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर निगरानी रखें और उन्हें ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। अनजान व्यक्तियों से बातचीत या मैसेजिंग से बचें। इंटरनेट पर बने रिश्ते हमेशा सच्चे नहीं होते। छोटी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

‘सरप्राइज’ देने आंख बंद करवाया, फिर छात्र के गले में घोंप दिया चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन