नवापारा में हाईवे चालक से लूट : चार बदमाशों ने लूटे मोबाईल, पैसा और अन्य सामान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नवापारा के सोमवारी बाजार पुल में लूट की घटना समाने आई है। चार बदमाशों ने आधी रात को हाईवा रोकवाकर पैसा व मोबाईल लूट कर फरार हो गए। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 20 मार्च की रात्रि 12 बजे के आसपास हाईवा क्र. सीजी 04 एसएक्स 1435 रेत लोड कराने दमकाडीह जा रहा था। तभी सोमवारी बाजार महानदी पुल के पास अज्ञात चार व्यक्ति ने हाईवा को रोकवाया। ड्रायवर विनोद निषाद ने जैसे ही गाडी को रोका तो दो व्यक्ति ड्रायवर साईट से गाडी में चढ़ गए। जिसमें एक व्यक्ति ने चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर ड्रायवर के पास से पैसा व मोबाईल और गाड़ी का राड लूट लिया।
वहीं उसी समय पीछे आ रही एक अन्य हाईवा के चालक हेमकुमार यादव को भी अन्य दो व्यक्ति ने हाईवा रोकवाकर चाकू दिखाकर उसके पास से मोबाईल एवं जेक को लूट कर फरार हो गए। दोनों ड्रायवरों ने इसकी जानकारी वाहन मालिक को दी और थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बहरहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button