जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में आई गति, बीएलओ ने विधायक रोहित साहू को गणना प्रपत्र किया प्रदान, 68 % से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे प्रपत्र

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एसआईआर सर्वे में बीएलओ द्वारा घर घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के निवास पर बीएलओ तथा पटवारी द्वारा विधायक रोहित साहू को गणना प्रपत्र प्रदान किया गया। इस दौरान बीएलओ ने एसआईआर नियमों की जानकारी भी साझा की।
विधायक रोहित साहू ने एसआईआर सर्वे के महत्व और बीएलओ द्वारा मांगी जा रही जानकारी को समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने सभी मतदाताओं से एसआईआर प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। विधायक ने इस प्रक्रिया को न केवल एक नागरिक कर्तव्य, बल्कि सशक्त और पारदर्शी लोकतंत्र की नींव बताया।
युवा शक्ति ही हमारे राष्ट्र का भविष्य
विधायक रोहित साहू ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी अमूल्य है। एसआईआर प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हमारी मतदाता सूची त्रुटिहीन हो और कोई भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मतदाताओं को अपने नाम, पते और अन्य विवरणों की स्वयं जाँच करनी चाहिए और किसी भी त्रुटि को तुरंत सुधार कराना चाहिए।
विधायक ने विशेष रूप से पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें युवा शक्ति ही हमारे राष्ट्र का भविष्य है। उनका सक्रिय योगदान न केवल उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाएगा बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करेगा।
68 % से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे प्रपत्र
बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य सहित गरियाबंद जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) का कार्य तीव्र गति से जारी है। जिले में यह अभियान 4 नवंबर से प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र.- 54 राजिम और 55 बिन्द्रनवागढ़ में 574 बूथ लेवल अधिकारी सक्रिय रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) और घोषणा प्रपत्र प्रदान कर रहे हैं।
केवल आठ दिनों की अवधि में जिले के 68 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँच चुके हैं। अब तक 3 लाख 20 हजार 344 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जबकि जिले में कुल 4 लाख 69 हजार 476 मतदाता पंजीकृत हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर 2 निर्माण कार्यों के लिए 19 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति











