फिंगेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन की जांच की। इस दौरान एक सेंट्रो कार में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। पुलिस ने गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा की ओर से संदिग्ध वाहन की आवाजाही हो रही है, जिसमें अवैध सामान रखा हुआ है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने फिंगेश्वर क्षेत्र में नाकेबंदी कर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक सेंट्रो कार को रोककर जांच की गई। तलाशी में कार की डिकी और सीट के नीचे सफेद बोरी में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ।
18 किलो अवैध गांजा मिला
पुलिस ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें कुल 18 किलो गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। गाड़ी में सवार दो युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों की पहचान नवापारा निवासी झम्मन साहू और भिलाई निवासी किशन निषाद के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने की कोशिश कर रहे थे।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
फिंगेश्वर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही, 15 किलो अवैध गांजा जप्त कर भेजा जेल











