प्रशासन का बड़ा एक्शन: पाण्डुका में 17 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, चार बार नोटिस देने के बाद भी नहीं मिला जवाब

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्राम पंचायत पाण्डुका में लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जों और बिना अनुमति बनाए गए घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। कुल 17 मकानों को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त किया गया।
जानकारी के अनुसार संबंधित अवैध कब्जा धारियों को चार बार नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस में स्पष्ट निर्देश था कि वे निर्माण से संबंधित दस्तावेज़ों और स्वामित्व प्रमाणों को प्रस्तुत करें। लेकिन बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद न तो किसी ने जवाब दिया और न ही कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत किए। इसी के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण गिराने का निर्णय लिया।
प्रशासन व पुलिस बल की मौजूदगी में गिराए गए निर्माण

सोमवार सुबह से ही प्रशासनिक टीम पाण्डुका पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत और अन्य अमले की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर एक-एक कर सभी 17 अवैध मकानों को ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजिम तहसीलदार, पटवारी, ग्रामीण राजस्व अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रहे।
स्थानीय स्तर पर हलचल, कई लोग पहुंचे मौके पर
अवैध निर्माण तोड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कई लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई को सही कदम बताया, वहीं कुछ प्रभावित लोगों ने कहा कि उन्हें और समय दिया जाना चाहिए था।
हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नोटिस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
कलेक्टर ने दिए नशीली पदार्थों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश, हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते है जानकारी











