नाले में युवक मिली युवक की लाश, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सोमवार को एक युवक का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना दुर्ग शहर का है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग शहर के पोलसायपारा इलाके में आज सुबह एक युवक का शव नाले पड़ा मिला। सूचना मिलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकरघटना स्थल का विस्तृत मुआयना किया। शुरुआती जांच में शव पर चोट के कई निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है ताकि घटना को दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











