राजिम ब्रेकिंग : विद्युत पोल में दबकर एक युवक की मौत, एक घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार शाम को आई तेज आंधी तूफान में विद्युत पोल गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है वही एक युवक घायल बताया जा रहा है। घटना करेली चौकी क्षेत्र का है।
शनिवार को देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया देखते ही देखते तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी पानी शुरू हो गई। इस दौरान ग्राम भेड्री के बलराम यादव 19 वर्ष एवं मोहन यादव 28 वर्ष नवापारा शहर से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच गाँव पहुंचते-पहुंचते सड़क पर एक झाड़ की डाली टूट कर बिजली खंबा में गिर गया जिससे बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच गिर गया।
इस हादसे में बलराम और मोहन घायल हो गए। उसके शरीर में कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। ग्राम वासियों ने तत्काल 108 को फोन का बुलाया। जिसकी मदद से नवापारा स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बलराम को मृत घोषित कर दिया।
रविवार सुबह नवापारा पुलिस अधिकारी एसपी खांडे ने जांच पड़ताल कर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान ग्राम के सरपंच प्रीतराम देवांगन, कोमल सिन्हा, दशरथ साहू सहित अनेक ग्रामवासी एवं मृतक के परिजन सहयोग के लिए लगे रहे।