पागलपन या दरिंदगी? सनकी पड़ोसी ने कर दी बेटी और पिता की हत्या, मां घायल, गांव में मातम और डर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने पत्थर से सिर कुचलकर एक युवती और उसके पिता की निर्मम हत्या कर दी, जबकि युवती की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस खौफनाक दोहरे हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।
पत्थर से किया ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के अनुसार, खैरपाली गांव का भीखम पटेल (25), जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे पड़ोस में रहने वाली खीरकुमारी पटेल (45) के घर पहुंचा। बताया गया कि खीरकुमारी भी मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। अचानक आरोपी ने बिना किसी विवाद के खीरकुमारी पर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बेटी को बचाने पहुंचे पिता रत्थूराम पटेल (70) और माता फोटो बाई (68) पहुंचे, तो उसे भी आरोपी ने नहीं छोड़ा। उन पर भी पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घायल पिता की इलाज के दौरान मौत
घायल रत्थूराम और फोटो बाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पिता रत्थूराम पटेल की भी मौत हो गई। मां फोटो बाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी भीखम ने दोपहर में भी गांव के अन्य लोगों पर पत्थर से हमला किया था, जिससे उसकी मानसिक अस्थिरता की पुष्टि होती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में आरोपी और मृतिका दोनों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपी की मानसिक स्थिति की विस्तृत जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या, घर के आंगन में मिला दंपति का शव, संदिग्ध से पूछताछ कर रही पुलिस











