भीषण सड़क हादसा: पिकअप-हाइवा की आमने-सामने टक्कर, 2 की मौत, 2 महिलाएं गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– टेंट का सामान लेकर जा रही एक पिकअप वाहन और गिट्टी से भरी हाइवा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ इलाके के टुण्डरी पुल के पास 20 नवंबर की सुबह लगभग 9 बजे पिकअप और हाइवा वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि टेंट हाउस के संचालक दिनेश साहू नगर पंचायत पवनी से शिवरीनारायण की ओर टेंट सामग्री और तीन महिला स्टाफ को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान खपरीडीह क्रेशर से गिट्टी लेकर आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी।
2 की मौत, 2 महिलाएं गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर तिरछे फंस गए थे, जिससे आवाजाही भी प्रभावित हुई। क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया। हादसे में दिनेश टेंट हाउस के संचालक दिनेश साहू (45 वर्ष) और रुक्मणी केवट (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, गंभीर रूप से घायल महिलाओं की पहचान शांति बाई (40 वर्ष) और इतवारा बाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से हाइवा चालक को हिरासत में लिया है और वाहन को थाने में जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसाः खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो घुसी, दो परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 गंभीर घायल











