दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड, मसाज की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, संचालिका समेत 3 गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में दो स्पा सेंटरों में देर रात पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में लंबे समय से मसाज की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब अचानक छापा मारा तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया।
पुलिस के मुताबिक दोनों स्पा में अवैध देह व्यापार का खेल चल रहा था। मौके से लविश स्पा की संचालिका अहिल्या सागरवंशी, उसके पति दिग्विजय, और ड्रीम कैचर स्पा के मैनेजर अंकुश ईखार को हिरासत में लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों स्पा बिना किसी लाइसेंस के संचालित हो रहे थे। महिला संचालिका के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी उसने नए नाम से स्पा खोल रखा था।
दबिश के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल और गतिविधियों के प्रमाण पुलिस के हाथ लगे। पुलिस का कहना है कि मसाज के नाम पर यहां लड़कियों को बुलाया जाता था और ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। पुलिस ने बताया कि शहर में ऐसे अन्य स्पा सेंटरों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है। देर रात हुई इस रेड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस ऐसे ही कार्रवाई करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











