गरियाबंद कलेक्टर ने 8 बीएलओ को किया सम्मानित, विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में किया उत्कृष्ट कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण तथा नए मतदाताओं के पंजीयन कार्य में गणना पत्र प्रदान करने एवं गणना पत्रों को डिजिटाइज़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 8 बी.एल.ओ. को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भगवान सिंह उइके ने सम्मानित किया।

इनमें विधानसभा राजिम के मतदान केंद्र 193-प्रा.शा. भवन परतेवा अ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती सेन, मतदान केंद्र 82-प्रा.शा. भवन परसदाजोशी अ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ईश्वरी साहू, मतदान केंद्र 117-प्राथमिक शाला भवन गनियारी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला बाई साहू शामिल है।

इसके अलावा विधानसभा बिन्द्रनवागढ़ के मतदान केंद्र 87-भाठीगढ़ के सहायक शिक्षक दुर्गाचरण कोमर्रा, मतदान केंद्र 229-टेमरा के सहायक शिक्षक लक्ष्मीकांत बेहेरा, मतदान केंद्र 105-बरगाँव के सहायक शिक्षक बुधराम नागवंशी, मतदान केंद्र 189-बिरीघाट के सहायक शिक्षक उत्तम सिंह प्रधान एवं मतदान कंेद्र 246-देवभोग के रोजगार सहायक नीतु ठाकुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में इन्युमिरेशन फार्म भरने, सत्यापन करने तथा नामांकन प्रक्रिया में सक्रियता से कार्य करने वाले कार्मिकों की सराहना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उइके ने कहा कि निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और इस महत्वपूर्ण कार्य को निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ पूरा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं।

उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओं के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को सुचारू एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ऐसे समर्पित कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

विधायक रोहित साहू ने छात्राओं को किया साइकिल वितरण, स्कूल के आनंद मेला में उठाया विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ, की ये घोषणाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन