गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्रवाई : 17 दिनों में 470 क्विंटल अवैध धान किया गया जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान 164 कट्टा (65.6 क्विंटल) कीमती 02 लाख 33 हजार रूपये के अवैध धान परिवहन करते तीन बोलेरो पीकअप को जप्त किया गया है। वहीं पिछले 17 दिनों से लगतार विशेष अभियान चला कर 19 चार पहिया वाहनों में भरा हुआ अवैध परिवहन एवं बिक्री करते 1175 कट्टा धान को जप्त कर संबंधित विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 26.11.2025 को मुखबीर द्वारा थाना देवभोग को सूचना मिली की उड़िसा प्रांत से अवैध रूप से धान बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर थाना से पुलिस स्टाफ रवाना कर चेक पोस्ट में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान 164 कट्टा (65.6 क्विंटल) कीमती 02 लाख 33 हजार रूपये का अवैध धान परिवहन करते तीन बोलेरो पीकअप क्रमांक ओडी 08 एए 5325, बोलेरो पीकअप क्रमांक सीजी 23 5741 एवं बोलेरो पीकअप क्रमांक सीजी 23 जे 0489 को थाना देवभोग के द्वारा जप्त किया गया।
इसी प्रकार विगत 17 दिनों से विशेष अभियान चलाकर थाना देवभोग एवं थाना अमलीदर के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री करते अलग-अलग कुल 21 प्रकरणों में 1175 कट्टा अवैध परिवहन एवं बिक्री करते हुए पकड़ा गया। धान के परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर किसी भी प्रकार का कागजात पेश नही करने पर अवैध धान परिवहन के संबंध में कार्यवाही कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।
कार्यवाही में जप्त तीन वाहन –
01) बोलेरो पीकअप क्रमांक ओडी 08 एए 5325
02) बोलेरो पीकअप क्रमांक सीजी 23 5741
03) बोलेरो पीकअप क्रमांक सीजी 23 जे 0489
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











