दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत, दो युवतियां घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धान से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में घायलों को संजीवनी 108 के माध्यम से अस्पातल में भर्ती कराया गया है। घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी निवासी सिद्धू सिदार अपनी गांव की युवती साथियों प्रीति और रिया साहू के साथ जांजगीर-चांपा जिले के जावलपुर जर्वे से गांव लौट रहा था। शाम करीब 6.45 बजे जैसे ही तीनों मोहतरा चौक के पास पहुंचे, तभी मस्तूरी की ओर से आ रहे धान से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर सीजी 10 एएल 7072 ने उनकी बाइक सीजी 10 बीवी 9411 को टक्कर मार दी।
एक की मौत, दो गंभीर घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि सिद्धू सिदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रीति और रिया साहू के सिर, सीने और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने के चलते दोनों को सिम्स रेफर किया गया, जिसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा और साथी घायल











