पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पचपेड़ी इलाके के ग्राम गितपुरी में सुबह ग्रामीणों ने बबूल के पेड़ पर एक युवक को रस्सी के सहारे फांसी पर झूलते हुए देखा। पास जाकर देखा, तो मृतक की पहचान राजा कौसले पिता घनश्याम कौसले (28 वर्ष) निवासी ग्राम गितपुरी के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी मृतक के परिजनों और पचपेड़ी पुलिस को दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बबूल पेड़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैल सनसनी, जांच में जुटी पुलिस











