ABVP अभनपुर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया स्त्री शक्ति दिवस, छात्रों ने दिखाया उत्साह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अभनपुर इकाई द्वारा संपर्क केंद्र हसदा-2 अंतर्गत तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई एवं बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और जिज्ञासा के साथ सहभागिता दर्ज कराते हुए ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के प्रेरणादायी संघर्ष को जानने में विशेष रूचि दिखाई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी रामानंद साहू, मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी जिला संयोजक भावेश नवरंगे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य आर. के. निषाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री हिमेश साहू के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामानंद साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई और बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे महानायक हैं जिनके साहस, संघर्ष, त्याग और राष्ट्रभक्ति ने इतिहास को नई दिशा दी।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि इन महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे, तो भारत विश्व में पुनः वैभवशाली स्थान प्राप्त कर सकता है वही मुख्य वक्ता भावेश नवरंगे ने ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 1949 से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। एबीवीपी द्वारा शिक्षा, नेतृत्व, कला, खेल और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को मंच प्रदान किया जाता है, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रभावना और चरित्र निर्माण के मूल्य विकसित होते हैं।
समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता

उन्होंने बताया कि आरंग, तामसिवनी और अभनपुर क्षेत्र में परिषद की सक्रियता विद्यार्थियों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विद्यालय के प्राचार्य आर. के. निषाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण हेतु अत्यंत उपयोगी हैं। एबीवीपी विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक मूल्य जाग्रत करने का निरंतर प्रेरणादायी कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में एबीवीपी नगर मंत्री हिमेश साहू ने कहा कि छात्रों का उत्साह और सीखने की जिज्ञासा उल्लेखनीय रही। उन्होंने कहा एबीवीपी का प्रयास है कि ज्ञान आधारित प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, राष्ट्रभावना और बौद्धिक शक्ति का विस्तार हो। रानी लक्ष्मीबाई व बिरसा मुंडा जैसी विभूतियाँ भारतीय अस्मिता और साहस की प्रतीक हैं, जिनका जीवन हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अनीश सूर्यवंशी, अंजलि जांगड़े, केसर साहू, भूमिका पांडे सहित एबीवीपी के अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, विद्यालय परिवार एवं भाग लेने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











