छत्तीसगढ़ IAS तबादला: सरकार ने एक साथ कई सचिव और संचालकों के विभाग बदले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस (IAS) अधिकारियों के विभागों में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। जारी आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, ग्रामीण विकास, महिला व बाल विकास, मार्कफेड, नागरक आपूर्ति, चिकित्सा शिक्षा सहित कई अहम विभागों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।
आदेश में शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रभार सौंप गया है। डॉ’ प्रियंका शुक्ला को छग पाठ्य पुस्तक निगम का दायित्व, किरण कौशल को सचिव मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक मार्कफेड के साथ मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश में 13 IAS अधिकारियों का प्रभार में फेरबदल हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए पूरी सूची











