शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन पर राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने किया आभार व्यक्त, कहा …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर के सेठ रेखराज चतुर्भुज अग्रवाल परिवार द्वारा समर्पित राधा कृष्ण मंदिर के ऐतिहासिक शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने समस्त नगरवासियों, अंचलवासियो, समस्त समाज एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने आवास के लिए पूज्य सिंध पंचायत, वर्णी भवन, अपने निज निवास अतिथियों के ठहरने देने वालो का,
प्रसाद पैक करने वाले महिला सेवा धारियों का, भोजन प्रसाद पैक करने वाले सिंध महिला सेवा धारी, जैन समाज के महिला पुरुष सेवाधारी, अग्रवाल समाज, कलश को पेंट कर सजाने वाले महिला सेवा धारियों का, कलश यात्रा की जवाबदारी सम्हालने वाली सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति का, सर्व समाज के उन सभी सेवा धारियों का आभार व्यक्त किया।
श्री राधाकृष्ण मंदिर का शताब्दी वर्ष के सभी न्यूज एक साथ पढ़ने इस लिंक पर क्लिक करें
सेवाधरियो की सदा ऋणि रहेगी
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने नगर भोज व्यवस्था को सम्हाला, साउंड, लाइट, टेंट, हलवाई, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, जनप्रतिनिधियों का, समस्त पत्रकार बन्धुवों का, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से पूरे आयोजन को चारों ओर पहुंचाया, अतिथियों के आने जाने की व्यवस्था देखने वालों का, शोभायात्रा में सर्व समाज ने जो सम्मान दिया, एवं अन्य भी बहुत सारे कार्यो को व्यवस्थित रूप से करने वाले सेवा धारियों का हम बहुत बहुत आभार प्रगट करते है।
ट्रस्ट ने कहा कि धन्यवाद के लिए तो शब्द ही नही है, ठाकुरजी की कृपा एवं आप सबके सहयोग के बिना इतना बड़ा विशाल आयोजन सफल होना संभव ही नही था, इसके लिए राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट आप सभी सेवाधरियो की सदा ऋणि रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











