नवापारा ब्रेकिंग: फर्जी दस्तावेजों से जारी किया सिम: दुकान संचालक के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मोबाइल सिम जारी करने के गंभीर मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा भेजी गई POS (Point of Sale) सूची के आधार पर गोबरा नवापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
फर्जी तरीके से जारी हुए 25 मोबाइल नंबर
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर POS (Point of Sale) आईडी धारक (दर्शन जैन) द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबरों की जांच की गई। सूची में शामिल 25 मोबाइल नंबरों के सीएएफ (CAF) दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पीड़ितों के बयान ने खोली पोल
जांच के दौरान सेवाराम सेन, कौशल गायकवाड़, कोमल टंडन ने अपने पहचान दस्तावेजों, फोटो और अन्य जानकारी का उपयोग उनकी जानकारी के बिना सिम कार्ड जारी करने में किए जाने की बात कहीं। सेवाराम सेन तथा कौशल गायकवाड़ ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने न तो संबंधित मोबाइल सिम कभी खरीदी और न ही उपयोग की।
कोमल टंडन ने अपने कथन में बताया कि उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला था, जिसे उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक माह उपयोग करने के बाद तोड़कर फेंक दिया था। जांच से यह भी सामने आया कि शेष अन्य कई लोगों के दस्तावेजों का भी बिना अनुमति के उपयोग किया गया।
POS संचालक पर गिरी गाज
तथ्यों व दस्तावेज़ी साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि पीओएस (POS) आईडी धारक दर्शन जैन संचालक आगम टेलीकॉम, नवापारा ने ग्राहकों के दस्तावेजों का छल-कपट, विश्वासघात और बेईमानी से उपयोग कर 25 मोबाइल नंबरों को जारी कर दिया गया। सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने संचालक के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत धोखाधड़ी और दस्तावेजों के दुरुपयोग का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा के उपअभियंता हुए ठगी के शिकार: NUVAMA स्टॉक ब्रोकर बनकर 9.75 लाख की ठगी; FIR दर्ज











