स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं – शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :– प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला स्तरीय स्काउड गाइड्स, रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर ज्वाल ग्रेट कैंप फायर कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल कौंदकेरा में शामिल हुए।
शिक्षामंत्री श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्वाल ग्रेट कैंप फायर कार्यक्रम के समापन अवसर पर आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यन्त खुशी हो रही है। कौंदकेरा जैसे शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्र में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का जीवंत पाठशाला है। स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर, संवेदनशील और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।
आज इस शिविर में शामिल बच्चों के उत्साह, अनुशासन और संगठन क्षमता को देखकर मैं बेहद प्रभावित हूँ। मुझे विश्वास है कि आप सभी भविष्य में समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों को भी समान महत्व देती है।
आपके जीवन को नई दिशा देगी
हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सिर्फ पुस्तकों तक सीमित न रहें, बल्कि उनमें नेतृत्व, टीमवर्क, चरित्र निर्माण और जिम्मेदारी जैसे गुण विकसित हों। स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण इन्हीं मूल्यों को व्यवहार में उतारने का उत्कृष्ट माध्यम है। शिविर में मिली सीख आपके जीवन को नई दिशा देगी। इस दौरान अतिथियों ने स्कुली विद्यार्थियों को साइकिल वितरित किया।
मेरे लिए गर्व की बात

इस दौरान राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा कि ज्वाल ग्रेट कैंप फायर कार्यक्रम में सम्मिलित होना मेरे लिए गर्व की बात है। स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर जैसी गतिविधियाँ हमारे युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, टीमवर्क और सेवा भावना का विकास करती हैं। इस शिविर में बच्चों ने जो कौशल, आत्मविश्वास और संगठन क्षमता प्रदर्शित की है, वह अत्यंत प्रेरणादायी है।
ऐसे प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों को मजबूत व्यक्तित्व देते हैं, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं। मैं इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को बधाई देता हूँ और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त जगजीत सिंह धीर, जिला सचिव रोमन लाल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नंदनी साहू, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, राधिका यादव, हरिश साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











