अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर संबल केन्द्र में विविध कार्यक्रम, दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर संबल केन्द्र, IDSMT कॉम्प्लेक्स, गांधी मैदान (महंत कॉलेज के समीप) में गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुनील सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु तथा संयुक्त संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुए। इस अवसर पर चिन्हांकित लाभार्थियों को 24 श्रवण यंत्र, 06 बैसाखी एवं 04 वॉकर का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित पैरालंपिक खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबाजार एवं दुर्ग जिलों से आए दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि वे नियमित अभ्यास कर रग्बी, आर्म रेसलिंग, क्रिकेट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की संबल योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के सुधार हेतु विशेष केन्द्र का संचालन किया जाएगा, जिससे दिव्यांगजन अधिक प्रभावी सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्य अतिथि सुनील सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजन किसी भी दृष्टि से कम नहीं हैं। यदि उन्हें अनुकूल वातावरण, आवश्यक सुविधाएँ एवं उपयुक्त सहयोग मिले, तो वे शिक्षा, खेल, विज्ञान, कला सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, डेफ एसोसिएशन के सदस्य, रग्बी एसोसिएशन के सदस्य तथा अखिल भारतीय दिव्यांग चेतना परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सांसद बृजमोहन के प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मिला 397.91 करोड़ का सीएसआर फंड, संसद में रखा मजबूत पक्ष











