शुक्ल-बेसरा की जोड़ी ने गरियाबंद में भरी नई ऊर्जा, स्वागत में टूटा उत्साह का बांध, बेसरा ने शुक्ल का लिया आशीर्वाद
शुक्ल के साथ बेसरा का ऐतिहासिक स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने बुधवार को प्रदेश के प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के निवास पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। शुक्ल ने उन्हें आत्मीय शुभकामनाएं देते हुए संगठन में नई जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
बेसरा ने कहा कि शुक्ल परिवार से मेरा पुराना और आत्मीय संबंध रहा है। यह परिवार हमारे ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का मार्गदर्शक और हितचिंतक रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी सभी की अपनी जगह उचित थी, लेकिन संगठन का निर्णय सभी कांग्रेसजनों के लिए सर्वाेपरि होता है। आशीर्वाद के बाद पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल स्वयं बेसरा के साथ गरियाबंद जिला कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचे।
शुक्ल-बेसरा की जोड़ी ने गरियाबंद में भरी नई ऊर्जा
इस अवसर पर राजिम, कोपरा, पाण्डुका सहित कई क्षेत्रों में दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। काफिले के पहुंचते ही कांग्रेसजनों ने फूल-मालाओं, आतिशबाजी और नारों के साथ जोरदार अभिनंदन किया। विशेष रूप से अमितेश शुक्ल के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूरे सफर के दौरान दोनों नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। नए अध्यक्ष सुखचंद बेसरा का शुक्ल के “गढ़” में हुआ आत्मीय स्वागत पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा। अमितेश शुक्ल ने सुखचंद के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया।
राजिम में दोनों नेताओं का हुआ स्वागत
जिला मुख्यालय पहुंचकर बेसरा ने एक बार फिर अपने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का आशीर्वाद लिया। राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौक में भी दोनों नेताओं का विशाल स्वागत किया गया।
ये रहे मौजूद
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पवन सोनकर, सुनील तिवारी, डेकेश्वर डीके ठाकुर, रामकुमार गोस्वामी, रुपेश साहू, गिरिश राजानी, राजेंद्र गुप्ता, नीरज ठाकुर, ताराचंद मेघवानी, रमेश वर्मा, देवेंद्र साहू, लालचंद मेघवानी, प्रहलाद गंधर्व, कुलेश्वर साहू, मुकेश भारती, रामनारायण साहू, जितेंद्र साहू, योगेश्वरी साहू, संध्या बंजारे, पुष्पा साहू, होरीलाल वर्मा, गैंदू यादव, शिवराम रात्रे, पन्नालाल वशिष्ठ, सुंदर साहू, कुंज निषाद, टिकेश आडिल, जीवराखन साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी, 41 के नाम शामिल, देखिए पूरी सूची











