लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण, इन कोर्स में प्रशिक्षण के लिए कर सकते है आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा में रायपुर जिले के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए निःशुल्क अल्प अवधि (3 से 4 माह) के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना है।
कॉलेज में सोलर पम्प टेक्निशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, योगा इंस्ट्रक्टर और माइक्रो इरिगेशन टेक्निशियन सहित कुल चार कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिभागियों को कंप्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए 0771-2443066, 9109321845, तथा 9399791163 पर संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











