गरियाबंद ब्रेकिंग: अर्टिगा और हार्वेस्टर की आमने-सामने भिड़ंत, हार्वेस्टर चालक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के एनएच 130c पर अर्टिगा और हार्वेस्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि हार्वेस्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे जा गिरे। घटना जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र का का है।
जानकारी के अनुसार जुंगाड़ और तोरेंगा के मध्य इन्दागांव की ओर से आ रही अर्टिगा कार और मैनपुर की दिशा से आ रहे हार्वेस्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में हार्वेस्टर के 45 वर्षीय चालक की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हार्वेस्टर में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। आर्टिका कार में बैठे चारों लोग बाल-बाल बचे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बताया गया कि हार्वेस्टर धमतरी जिले के सांकरा क्षेत्र का था।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तुलसीदास मरकाम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने की व्यवस्था कराई। अधिकारियों ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











