बलरामपुर बिरोड़ा में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन, कथा में वामन अवतार का प्रसंग सुन भक्त हुए भाव-विभोर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर के समीपस्थ ग्राम बलरामपुर बिरोड़ा में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण का भव्य एवं दिव्य आयोजन निरंतर भक्तिमय वातावरण का सृजन कर रहा है। आयोजन में ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के शिष्य, राधारमण आश्रम वृन्दावन एवं औघड़ आश्रम राधानगर लफेंदी के पूज्य श्री सिद्धेश्वरानंद जी महाराज अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों को कथा का अमृतपान करा रहे हैं।आयोजन स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे हैं। वातावरण में भक्ति संगीत, शंखनाद और तुलसी-माला की सुगंध पूरे परिसर को आध्यात्मिक आभा से भर रही है।

कथा सुनकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

कल कथा के चौथे दिवस में पूज्य महाराज श्री ने भगवान विष्णु के पंचम अवतार — वामन अवतार का पावन प्रसंग भक्तों को सुनाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार राजा बलि के दान और तप से त्रिलोक प्रभावित हो गए थे, और देवताओं की रक्षा हेतु भगवान विष्णु ने ब्राह्मण बालक के रूप में जन्म लेकर राजा बलि से केवल तीन पग भूमि का दान मांगा।

महाराज श्री ने बड़े भावपूर्ण ढंग से वर्णन किया कि पहले पग में भगवान वामन ने पृथ्वी लोक, दूसरे पग में स्वर्ग लोक नाप लिया, और तीसरे पग के लिए जब स्थान नहीं बचा, तब राजा बलि ने अपने आप को अर्पित कर दिया। राजा बलि की भक्ति, तपस्या और समर्पण से प्रसन्न होकर भगवान वामन ने उन्हें पाताल लोक का अधिपति तो बनाया ही, साथ ही अपने अनन्य भक्त के रूप में अमर भी कर दिया। कथा के दौरान पूरा पंडाल ‘जय वामन देव’ और ‘धर्मराज बलि की जय’ के जयघोषों से गूंज उठा।

प्रतिदिन हो रहा है प्रवचन एवं सांस्कृतिक आयोजन

कथा के साथ ही प्रतिदिन प्रातःकाल भजन-कीर्तन, तथा संध्या में आरती का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन रात में रामायण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। ग्रामवासी और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। महिलाओं और युवाओं की विशेष उपस्थिति से आयोजन और अधिक भव्य दिखाई दे रहा है।

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं मुख्य यजमान तुकाराम साहू, नोखे साहू राजेश साहू ने बताया कि सिद्धेश्वरानंद जी महाराज की वाणी सरल, मधुर और हृदयस्पर्शी है, जिससे कथा सुनते ही मन दिव्यता से भर जाता है। आज पांचवे दिवस की कथा में भगवान राम और कृष्ण जन्म की कथा का श्रवणपान महराज जी के श्रीमुख से होगा साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव का सजीव चित्रण भी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

जब कई जन्मों के पुण्य का उदय होता है तब शिव महापुराण कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है – पं. संतोष मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button