रक्षित केन्द्र गरियाबंद में 13 दिसम्बर को चरित्र सत्यापन अनिवार्य, ये दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक चयनित अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक निर्देश,

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 9 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित चयन सूची में जिला गरियाबंद के लिए चयनित सभी वर्गों के आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक ट्रेड (वाहन चालक) के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि नियुक्ति प्रक्रिया की आगामी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे रक्षित केन्द्र गरियाबंद में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।
इस दौरान अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए अनुप्रमाणन (वेरिफिकेशन) फार्म भरना आवश्यक है। चरित्र सत्यापन को पूर्ण करने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज तथा उनकी स्व-प्रमाणित प्रतियां अवश्य लानी होंगी। इन दस्तावेजों में 10वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), एनसीसी प्रमाण पत्र, खेल उपलब्धियों से संबंधित दस्तावेज, रंगीन छह पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन आवेदन की पावती, फिजिकल एवं लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेजों की पूर्णता एवं समय पर उपस्थिति नियुक्ति प्रक्रिया की सुचारु प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। निर्धारित तिथि और समय में अनुपस्थित रहने पर भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। अतः सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।
जारी किया गया हेल्प लाईन नम्बर
उक्त भर्ती प्रक्रिया में गरियाबंद जिले के लिए शामिल अभ्यर्थी अपने किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-41 में सीधे उपस्थित होकर या नीचे दिये गये नम्बरों में दिनांक 12.12.2025 से 14.12.2025 तक दूरभाष या व्हाट्सअप के माध्यम से प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक संपर्क कर सकते है। अभ्यर्थियों की शिकायतों या समस्याओं का समाधान उसी दिवस दोपहर 15:30 से 17:30 बजे तक कक्ष क्रमांक-41 से सीधे एवं दूरभाष या व्हाट्सअप के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की पुछताछ करनी हो तो कक्ष क्रमांक-41 या दिये गये मोबाइल नम्बर 87702-92714 एवं 80852-90200 पर दिनांक 12.12.2025 से 14.12.2025 तक समय प्रातः 10ः30 बजे से 12:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में मार्ग व कंडिकाओं का व्यापक सरलीकरण, असमान दरों को सुधारकर नई दरें की गईं नियमित










