फिंगेश्वर में सतनाम संदेश शोभायात्रा 17 को, 3 दिवसीय जयंती समारोह में होंगे ये कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सतनाम पंथ के संस्थापक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती के अवसर पर फिंगेश्वर में इस वर्ष भव्य और विस्तृत तीन दिवसीय जयंती महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सतनाम संदेश शोभायात्रा नगर की प्रमुख गलियों का भ्रमण करेगी। समाजजन रंग-बिरंगे झांकियों, ढोल-नगाड़ों और गुरु संदेश के नारों के साथ जुलूस को आकर्षक स्वरूप देंगे।
युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर
18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। समाज के युवा वर्ग द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। शाम 4 बजे गुरु मंदिर में पूजा-अर्चना व पालो चढ़ाने की परंपरा निभाई जाएगी। रात्रि में बंधापार (कोमाखान) की भजन मंडली द्वारा सतनाम मंगल भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
20 दिसंबर की रात हाई स्कूल मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रंग छत्तीसा’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजनांदगांव की प्रसिद्ध कलाकार पूनम तिवारी और बेला तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा।

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु घासीदास मंदिर में सतनाम ज्योति पिछले एक वर्ष से अनवरत प्रज्ज्वलित है, जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गुरु जयंती महोत्सव को सफल व यादगार बनाने की अपील की गई है। उक्त जानकारी सतनामी समाज के अध्यक्ष संतोष मांडले, दुजलाल बंजारे, राजऋषि टंडन और खिलावन सोनवानी ने दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
कोपरा में विराट 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियाँ तेज़, 7 दिसंबर को भूमि पूजन का होगा कार्यक्रम










