घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय रखें सावधानी, वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान
एक्सप्रेसवे पर हादसों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :– उत्तर भारत में हाल के दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गई है। यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे तथा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें सवार लोग हताहत हुए हैं।
इन घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने राज्य के समस्त यात्री बस संचालकों एवं वाणिज्यिक वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में वाहन चलाना अत्यंत जोखिमपूर्ण होता है और यह आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाने जैसा है। ऐसे में कोहरे के दौरान वाहन की गति कम रखें और हेडलाइट चालू रखें। हेडलाइट को हमेशा लो-बीम मोड पर रखें, क्योंकि हाई-बीम कोहरे में सहायक नहीं होती और दृश्यता और कम हो जाती है। यदि वाहन में फॉग लैंप उपलब्ध हों तो उनका उपयोग अवश्य करें।
कोहरे में केवल देख पाना ही नहीं, बल्कि दूसरों को दिखाई देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, इसलिए वाहन को हमेशा दृश्य बनाए रखें और सतर्कता बरतें। कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं, हेडलाइट को लो-बीम में रखें, फॉग लैंप एवं पार्किंग लाइट चालू रखें, डिफॉस्टर और विंडस्क्रीन वाइपर का नियमित उपयोग करें तथा वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। लेन अनुशासन का पालन करें और ओवरटेक करने से बचें। यदि अत्यधिक कोहरे के कारण वाहन चलाना असंभव हो जाए तो गाड़ी को पूरी तरह सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रोकें और इंडिकेटर लाइट चालू रखें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो जवान युवकों की मौत, 12 साल का बच्चा घायल











