उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में सांबर का शिकार, 12 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, ऐसे फंसे शिकारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :– उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने सांबर के अवैध शिकार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम, स्पाई कैमरा, डॉग स्क्वॉड एवं गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार 11–12 दिसंबर 2025 को कुल्हाड़ीघाट परिक्षेत्र अंतर्गत एक नर सांबर का तीर-धनुष से अवैध शिकार किया गया था। शिकार के बाद मांस को आपस में बांटकर आरोपी अपने-अपने घर ले गए। 15 दिसंबर को गश्त के दौरान वन अमले को शेशपगार जलप्रपात के पास खून के छींटे मिले, जिसके बाद जांच तेज की गई। कैमरा ट्रैप फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कुछ लोग अपने घरों में कच्चा मांस घर लाए है।
जिसके बाद संदिग्धों की पहचान कर उनके घरों और बाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के घरों से तीर-धनुष, फंदे, सांबर के मांस के अवशेष, 2 नग सिंग, हड्डियां एवं शिकार में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद कर जब्त की गई। जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में महादेव (45 वर्ष), बृजबल (34 वर्ष), पुसऊ (32 वर्ष), राधेश्याम (25 वर्ष), बिरसिंग सोरी (55 वर्ष), तेजीलाल नेताम (50 वर्ष), गांडाराम सोरी (35 वर्ष), मोतीराम (27 वर्ष), अभिमन्यु सोरी (28 वर्ष), नोहलाल सोरी (20 वर्ष), संतूराम नेताम (41 वर्ष), खमेश्वर सोरी (35 वर्ष) शामिल हैं।
वन विभाग द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 27, 29, 30, 31, 39, 44, 50, 51 एवं 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस अपराध में न्यूनतम तीन वर्ष की सजा का प्रावधान है। पूरी कार्रवाई में उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम, वन परिक्षेत्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेंदुआ शिकार प्रकरण में हुई कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार, चारों पैर कटे हुए मृत पाया गया था तेंदुआ











