बोरी में बंद मिली थी महिला की लाश : पहले कत्ल, फिर झूठ की कहानी, प्रेमी-भाई-साथी तीनों पहुंचे जेल, पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल का राज़
लीव-इन बना मौत का सौदा! प्रेमी निकला कातिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बंद बोरे में महिला का शव मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि लीव-इन में रह रहे आरोपी ने अपने भाई और साथी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पूर्व में भी मुख्य आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना का है।
भिलाई में सुपेला थाना अंतर्गत चंद्रा-मौर्या रेलवे अंडरब्रिज के पास शनिवार (13 दिसंबर) की सुबह नाली में बोरे के भीतर अज्ञात महिला की लाश मिला था। मृतका की पहचान 24 घंटे तक नहीं हो पाई थी। पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी गई थी। पहचान सुनिश्चित करने के लिए सुपेला पुलिस के साथ क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी जांच में लगाया गया। थाना सुपेला में मर्ग क्रमांक 143/25 एवं अपराध धारा 103, 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अज्ञात महिला एवं आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 दिसंबर की सुबह चंद्रा मौर्य टॉकीज अंडरब्रिज के पास कार सर्विसिंग सेंटर के सामने नाले में बोरे में बंद महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर वरिष्ठ अधिकारी एवं एफएसएल टीम पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचना के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई।
लीव-इन में रह रही थी

समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में अज्ञात महिला के शव की खबर पर 17 दिसंबर को कृष्णा नगर सुपेला निवासी आमरौतिन पति योगेश निर्मलकर थाना पहुंची, जिन्होंने फोटो, गोदना और चूड़ियों के आधार पर मृतिका की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की। उसने पुलिस को बताया कि मृतिका आरती उर्फ भारती बंजारे विगत 4-5 महिनों से कोसानगर सुपेला भिलाई तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन में रह रही थी। आरती इसके पहले अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने तुला राम बंजारे से पूछताछ शुरू की। तुला राम ने बताया कि 4-5 माह पूर्व से वह आरती उर्फ भारती को अपने घर लाया था। पति-पत्नि जैसे रहते थे आरती शराब की आदि थी। नशे में आरती बेकाबू हो जाती थी किसी से भी वाद विवाद करती थी। कही भी पड़े रहती थी। आस पास के लोग इसे उलाहना देते थे मना करने पर आरती लोगों से झगड़ा करना शुरू कर देती थी। मृतक आरती अक्सर तुला राम के जेब से पैसा निकालकर शराब पीने चली जाती थी जिससें यह काफी परेशान था।
सिर दीवार में दे मारा
5 दिसंबर को दोनों ने एक साथ शराब पी, इसी दौरान दोनों का विवाद हो गया। आरती गाली-गलौच, हाथा-पाई में उतारू हो गई थी तब तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मारकर उसका सिर दीवार में दे मारा। जिससे आरती जमीन में गिर गई। कुछ देर बाद आरती के शरीर को उसने छूकर देखा तो बदन ठंडा हो गया था। फिर उसने आरती की नाईटी उतारा और आरती का शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया। फिर शव को जूट एवं प्लास्टिक की बोरी में भरकर उपर काला प्लास्टिक लपेट कर बांध दिया।
आरती के पहने हुये नाईटी को जलाकर उसने शव को घर में छुपा कर रखा था। जिसके बाद तुलाराम ने यह घटना अपने भाई गोवर्धन बंजारे और आटो चालक शक्ति भौयर को बताया और उन्हें लाश को ठिकाने लगाने के लिये तैयार किया। फिर तीनों ने मिलकर रात 3 बजे शव को आटो में रखकर चन्द्रा मौर्या अन्डरब्रिज के पास नाली में फेकर वापस कोसानगर चले गये। इसके अगले ही दिन तुला राम ने अपनी माँ को अपने घर बुला लिया। घटना के बाद आरोपी ने मोहल्ले में यह अफवाह फैला दी कि आरती नागपुर इलाज के लिए गई है।
पुलिस ने आरोपी तुलाराम बंजारे (33), गोवर्धन बंजारे (28) और शक्ति भौयर (42) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य, टूटी चूड़ियां और रस्सी का टुकड़ा जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे पूर्व में भी हत्या और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











