गरियाबंद के पहाड़ों में नक्सल डंप का भंडाफोड़, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक बार फिर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों पर करारा प्रहार करते हुए जिला गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओवादियों की गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सल डंप का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद किए हैं।
गरियाबंद पुलिस ने बताया कि जिला गरियाबंद एवं जिला नुआपाड़ा (ओडिशा) सीमा पर थाना मैनपुर अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा 19 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला गरियाबंद की ई-30 टीम, सीआरपीएफ, एसटीएफ 207 कोबरा बटालियन एवं 65 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल रही।
अभियान के दौरान खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि थाना मैनपुर अंतर्गत ओडिशा सीमा पर स्थित ग्राम तड़गाणी के पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने एवं सुरक्षाबलों पर हमले की मंशा से संदिग्ध सामग्री छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर 19 दिसंबर 2025 की दोपहर जब पहाड़ी क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई, तो चट्टानों के भीतर छिपाकर रखे गए प्लास्टिक ड्रम एवं स्टील डिब्बों से नक्सल डंप बरामद किया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को 01 नग भरमार बंदूक, 01 नग कंपनी निर्मित मोर्टार, 22 नग मोर्टार सेल, 150 नग डेटोनेटर, 18 नग तीर बम एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस द्वारा सभी सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया गया है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











