60 रुपये की सब्जी, 500 का नकली नोट! कर्ज में डूबे दंपती ने मिलकर छाप डाले लाखों के नकली नोट, बाजारों में सब्जी विक्रेताओं को बनाया निशाना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्रामीण इलाकों के साप्ताहिक बाजारों में नकली नोट चलाकर व्यापारियों को चूना लगाने वाले एक दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 70 हजार 500 रुपए के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और बॉन्ड पेपर बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कर्ज बढ़ने पर यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखे थे।
आरोपियों की पहचान ग्राम सोनपैरी रायपुर निवासी अरूण तुरंग (50 वर्ष) और उसकी पत्नी राखी तुरंग (40 वर्ष) के रूप में हुई है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि कर्ज बढ़ने के बाद आरोपियों ने नकली नोट छापने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने यू-ट्यूब से नकली नोट बनाने की पूरी प्रक्रिया सीखी और ऑनलाइन कलर फोटो कॉपी प्रिंटर व बॉन्ड पेपर खरीदकर घर पर ही नोट छापना शुरू कर दिया। इसके बाद वे ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में जाकर छोटे-मोटे सामान की खरीदारी कर 500 रुपए के नकली नोट खपाते थे।
सब्जी बाजार बना नकली करेंसी का अड्डा
मामले का खुलासा तब हुआ जब धमतरी जिले के ग्राम सिलपट निवासी तुलेश्वर सोनकर (40 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तुलेश्वर ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब 5.30 बजे अपनी पत्नी सरिता के साथ ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेच रहा था। इसी दौरान एक महिला और पुरुष ने उससे 60 रुपए की मटर और मिर्च खरीदी और 500 रुपए का नोट दिया। भीड़ अधिक होने के कारण उसने नोट गल्ले में रख लिया और शेष रकम लौटा दी।
सब्जी विक्रेताओं को बनाया निशाना
कुछ देर बाद बाजार के एक अन्य व्यापारी माधव सोनकर ने बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहे हैं। इसके बाद जब तुलेश्वर ने ध्यान से नोट देखा तो वह नकली निकला। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इसी तरह बाजार के अन्य व्यापारियों भावेश देवांगन (कौही), आदो राम (बेलवाकुदा), दीपक साहू, संतोष देवांगन (असोगा), शीतल यादव (डिधारी), चंद्रिका बाई (खपरी), रोहित सोनकर और भूपेन्द्र पटेल (खपरी) के पास भी सामान खरीदकर नकली नोट चलाए थे।
1.70 लाख के नकली नोट बरामद
शिकायत मिलने पर रानीतराई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे बेहद हल्के किस्म के बॉन्ड पेपर का इस्तेमाल करते थे, जिस कारण नोट आसानी से पहचान में आ जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 500, 200 और 100 रुपए के कुल 1 लाख 65 हजार 300 रुपए के नकली नोट तथा मौके से 5 हजार 200 रुपए जब्त किए हैं। इस तरह कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
फेसबुक के जरिए चल रहा था नकली नोट रैकेट, 1.70 लाख के नकली नोट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार











