विधि के छात्र-छात्राओं ने किया केंद्रीय जेल का अवलोकन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधि के छात्र-छात्राओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के माध्यम से जेल की गतिविधियो को देखा और समझा । अधिवक्ता आशुतोष दुबे के मार्गदर्शन में समस्त छात्र छात्राओं ने जेल गतिविधियो का बारीकी से अवलोकन किया ।
छात्रों ने जेल में विधिक अधिकारी पुष्पेंद्र पटेल से मिलकर जेल मैनुअल के संबंध में कई जानकारिया प्राप्त की । यह अवलोकन विधि छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए लाभप्रद रहेगा ।
अवलोकन टीम में सुरज बंजारे, आशीष गोयल, शिव साहू,साहिल जोशी, शिवांगी, पुलकित, सुधांशु, श्रृद्धा,जानवी, राधा, नितेश,वंदिता शामिल थे।