नवापारा के आंगनबाड़ी केंद्र में ईसीसीई मेला एवं जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन, खेल-खेल में बच्चों की सीख को मिला बढ़ावा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा राजिम के वार्ड क्रमांक 04 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2/1 में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) मेला एवं जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास सभापति पूजा कंसारी सहित पार्षद संध्या राव, तरुण कंसारी, हेमंत साहनी, अजय शर्मा (एडवोकेट), योगेश साहू, वीरेंद्र साहू एवं पर्यवेक्षक रेखा साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आयोजन में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधि-आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें 4–5 वर्ष के बच्चों को फूलों, रंगों व गिनती तथा 3–4 वर्ष के बच्चों को भाषा विकास से जुड़ी शैक्षिक गतिविधियां कराई गईं। पोषण के अंतर्गत दलिया, सोयाबीन बड़ी, चावल, इमली, लड्डू, कुर्मा, बर्फी एवं शकरपारा जैसे व्यंजन परोसे गए। रचनात्मक विकास हेतु बच्चों को कागज से फल, फूल, गुड़िया, जहाज व रॉकेट बनाना सिखाया गया और खेल-खेल में सीखने की विधियां बताई गईं।
अपने उद्बोधन में पार्षद संध्या राव ने कहा कि बच्चे की मजबूत नींव आंगनबाड़ी से ही पड़ती है। महिलाओं के मनोरंजन हेतु कुर्सी दौड़ का आयोजन भी किया गया। पूजा कंसारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वे बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए निरंतर सराहनीय कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन वार्ड 07 की कार्यकर्ता कल्याणी कंसारी ने किया तथा आभार सुपरवाइजर रेखा साहू ने व्यक्त किया। परियोजना अधिकारी रचिता नायडू के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा वर्मा, सीमा कंसारी, दीपाली जैन, नानेश्वरी यादव, सहायिका कुसुम निषाद, संतोषी साहनी, बिना यादव, अंजलि साहनी, गीता कंसारी एवं मितानिन अंजू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रोजेक्ट आंगन: आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल, सीख और सहभागिता का नया आयाम











