राजिम कुंभ कल्प 2026: मंत्री अग्रवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, तैयारियों को लेकर कही ये बात…
1 से 15 फरवरी तक सजेगा राजिम कुंभ कल्प, भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेले का आयोजन आगामी 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा। आयोजन की रूपरेखा एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम कुंभ कल्प मेला को भव्य, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में धर्मस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, राजिम विधायक रोहित साहू, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे, गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके, धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा, धमतरी एवं रायपुर सहित गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हुए।
साधु-संतों का होगा आगमन
इस अवसर पर मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस बार भी शासन के मंशानुरूप राजिम कुंभ कल्प मेला भव्य रूप से मनाया जाएगा। धार्मिक रीति रिवाजो के परंपरा पर प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले संत, महात्मा एवं आगंतुको के लिए इस वर्ष मेला स्मरणीय हो, अधिकारी का योगदान सर्वाेपरि है अपने लगन और पूर्ण निष्ठा के साथ अधिकारी मेला को भव्यता का मूर्त रूप दे।
विधायक रोहित साहू ने दुकान के आबंटन राशि के संबंध में राशि बढ़ोतरी न कर पूर्ववत रखने की मांग की। इसके साथ ही मेला स्थल में मेलार्थियों के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वहां पर मुख्य मंच बनाए जाएंगे। साथ ही दुकान, विभागीय स्टॉल एवं मीना बाजार भी लगाए जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए वृहद स्तर पर पार्किंग भी बनाए जाएंगे। बैठक में संभाग आयुक्त श्री कावरे एवं कलेक्टर श्री उइके ने राजिम कुंभ कल्प की तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए टेंडर सहित सभी कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों के समन्वय से तैयारियों होगी पूरी
संभाग आयुक्त श्री कावरे ने रायपुर, धमतरी सहित गरियाबंद जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में समन्वय कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री उइके ने जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में दिए गए दायित्वों को तत्परता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के., जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर, अपर कलेक्टर पवन प्रेमी, उप संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग प्रतापचंद पारख, एसडीएम राजिम विशाल महाराणा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रामेश्वर सिंह, पीएचई के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे, सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
संभाग आयुक्त ने दिए व्यापक निर्देश
बैठक में संभाग आयुक्त श्री कावरे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंगा आरती स्थल से मेला स्थल तक नदी किनारे कनेक्टिंग रोड़, सजावट, लाईटिंग, शौचालय, हाईमास्क लाईट, कन्ट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल के लिए पाईप लाईन, बस स्टैंड से नवीन मेला स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए निर्धारित शुल्क पर बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एम्बुलेंस, स्वास्थ्य सुविधाएं, नया मेला स्थल में पर्याप्त संख्या में दाल भात केंद्र, दुकानों का व्यवस्था, फूड जोन, वन विभाग को बांस बल्ली की व्यवस्था, जलाऊ लकड़ी, साधुओं के लिए कुटिया निर्माण के लिए घास की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था, साफ सफाई, कचरा निष्पादन, डस्टबिन की व्यवस्था तथा मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों का रंग रोगन एवं साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
मीना बाजार, फूड जोन से सजेगा मेला स्थल
कमिश्नर ने मेला स्थल पर मंच व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, मीना बाजार, फूड जोन, कन्ट्रोल रूम, आम नागरिकों के लिए आवागमन एवं हेलीपैड स्थल, राजीव लोचन मंदिर, संत संमागम एवं गंगा आरती स्थल से नए मेला स्थल में आने के लिए नदी किनारे बन रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम कुंभ मेला 2026: आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिसूचना जारी, शासन ने गठित की विभिन्न समितियां











