राजिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा और अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम पुलिस ने अवैध शराब एवं गांजा के कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब और गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नया सवेरा अभियान” के तहत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष पर राजिम पुलिस को दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब और गांजा बिक्री की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर थाना राजिम से दो टीम गठित कर मौके पर रेड कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई ग्राम पितईबंद मार्ग में की गई, जहां संदेही लीलाराम साहू पिता बुधुराम साहू (49 वर्ष), निवासी ग्राम जेंजरा को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने झाड़ियों के बीच एक सफेद बोरी में अवैध देशी मसाला शराब छिपाकर रखना स्वीकार किया। पुलिस ने तलाशी लेने पर बोरी से 34 नग देशी मसाला मदिरा (6.120 लीटर) शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 3,400 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
975 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बजरंग मंदिर के पास सिंधौरी मोड़ में गांजा बिक्री के लिए खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी खेदुराम वर्मा पिता झुमकुराम वर्मा (58 वर्ष), निवासी राजिम को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास रखे सफेद रंग के बैग से 975 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 48,750 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











