खड़े ट्रेलर के केबिन में लगी आग, तीन साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग जाने से भीतर सो रहे तीन वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
खेलते-खेलत केबिन में सो गया बच्चा
जानकारी के अनुसार रतनपुर के वार्ड क्रमांक 7 सांधीपारा निवासी संजय यादव पेशे से ड्राइवर हैं। बुधवार को काम के बाद ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजे 9291 को अपने घर के पास ही खड़ा कर घर में आराम करने चले गए थे। इसी दौरान उनका बेटा अनमोल खेलते-खेलते ट्रेलर के केबिन में चढ़ गया और इंजन सीट के पास सो गया। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
आग बुझने के बाद जला हुआ मिला मासूम
दोपहर के समय आसपास के लोगों ने ट्रेलर के केबिन से धुआं उठते देखा और तत्काल इसकी सूचना संजय यादव को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब केबिन के अंदर झांककर देखा गया तो सीट पर एक मासूम बच्चे का जला हुआ शव मिला। बाद में पता चला कि वह संजय यादव का बेटा अनमोल था, जो घर से लापता था।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि पास में लगे विद्युत खंभे या वायरिंग के संपर्क में आने से ट्रेलर के इंजन में करंट फैल गया, जिससे आग भड़क उठी।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है तथा हादसे के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: सरपंच की किराना दुकान में बड़ी चोरी, दुकान को आग के हवाले, लाखों का सामान राख











