ऑपरेशन निश्चय : गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाही, 9 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 लाख 45 हजार रूपये का अवैध गांजा के साथ एक स्विफ्ट कार को भी जप्त किया गया। पुलिस गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे है।
जानकारी के अनुसार 01.01.2026 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर को सूचना मिली की दो व्यक्ति एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एच एस 5978 में महासमुंद रोड से होकर फिंगेश्वर की ओर आ रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर थाना फिंगेश्वर गेट के सामने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों को रोक कर चेकिंग शुरू की गई। उसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये निशानदेही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार महासमुंद रोड से फिंगेश्वर की ओर आते हुए दिखने पर वाहन को रोककर चेकिंग की गई।
पुछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम मिथुन नेताम पिता करण सिंह नेताम व दुसरे ने अपना नाम योगेश कुमार ठाकुर पिता दिनेश कुमार बताया। संदेहियों व कार की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर हरे रंग के झिल्ली में रखा हुआ 09 पैकेट गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया।
09 किलो गाँजा जप्त
इस अवैध गांजा मादक पदार्थ को तौल करवाने पर 09 किलो ग्राम होना पाया गया। जिसके बाद गांजा की कीमत 4 लाख 45 हजार रूपये व घटना में उपयोग कार क्रमांक सीजी 04 एच एस 5978 कीमती 02 लाख रूपये कुल 06 लाख 45 हजार रूपये को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपियों पर अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी मिथन नेताम एवं योगेश कुमार ठाकुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01) मिथुन नेताम पिता करण सिंह नेताम उम्र 36 वर्ष।
02) योगेश कुमार ठाकुर पिता दिनेश कुमार उम्र 31 वर्ष जाति गोंड साकिन उसलापुर वार्ड नं. 15 थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा (छ.ग.)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
20 लाख के अवैध गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, पाण्डुका पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाही











