जनपद सभापति पहुंची धान खरीदी केन्द्र: किसानों से की बातचीत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम:- फिंगेश्वर जनपद सभापति श्रीमती अर्चना-डॉ दिलीप साहू ने क्षेत्र के अनेकों धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। वे धान उपार्जन केंद्र बासीन, बोरसी का दौरा कर वहां की स्तिथि का जायजा लिया। उन्होंने सुव्यवस्थित धान खरीदी एवं किसानों की सुविधाओं को ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। सभापति ने खरीदी केंद्र बासीन में किसानों के बीच पहुंचे। धान खरीदी को लेकर किसानों से बातचीत की। किसानों ने कहा किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से भी किसान टोकन ऑनलाइन लेकर अपने सुविधा अनुसार धान बेच पा रहे है। उन्होंने तौले हुए छल्ली को पुनः तौलाए जिसमें 500 ग्राम सुक्ता मिला किसानों से चर्चा करने पर वे संतुष्ट होने की बात कही।
तौल को लेकर किसानों को न हो दिक्कत
सभापति श्रीमती अर्चना साहू ने फड़ प्रभारी व ऑपरेटर को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तौल के समय किसानों को कांटा के सामने खड़ा कराकर वाजिब तौल करें। धान बेचने में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर पूरी व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके अलावा उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए पानी, छांव एवं कुर्सी आदि की प्रबंध कराने को कहा। इस दौरान कुछ किसानों ने खाद की समस्या की बात रखी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जनपद सभापति ने डीएमओ दिनेश चंद्राकर से बात कर खाद दिलाने की बात कही। श्री चंद्राकर मीटिंग पर होने की वजह से सम्बंधित जानकारी कम्प्यूटर ऑपरेटार ध्रुव द्वारा दिया गया। इस दौरान डाॅ. दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु एवं खरीदी केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।